Samastipur : समस्तीपुर में मैत्री मैच में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी को हराया.

समस्तीपुर में स्वच्छता अभियान के समर्थन में खेल आयोजन का अनूठा पहल देखा गया, जहां नगर निगम समस्तीपुर के तत्वावधान में चैंबर ऑफ कॉमर्स और रोटरी क्लब के बीच एक मैत्री मैच खेला गया। इस खेल आयोजन का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं था, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था।

   

पटेल मैदान में सोमवार को आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 6 विकेट से रोटरी क्लब को हराकर जीत हासिल की। मैच का उद्घाटन नगर आयुक्त के डी प्रौज्जवल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। दोनों टीमों ने 10 ओवर का रोमांचक मुकाबला खेला, जिसमें रोटरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 89 रन बनाए। अजीत पाल की 33 रनों की संघर्षपूर्ण पारी और गिरिधर के 15 रन टीम के मुख्य स्तंभ साबित हुए।

चैंबर ऑफ कॉमर्स की गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां अरशद, साजन, अमर, और संदीप ने 1-1 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने निखिल (25 रन), अमर (27 रन) और राकेश कुमार ‘छोटू’ के 14 रनों की मदद से 9.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोटरी क्लब की ओर से गिरिधर, आकिब और राहुल ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।

 

मैच के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां महापौर अनीता राम और नगर आयुक्त के डी प्रज्वल ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका निभाने वाले राजेश कुमार अकेला और सुभीत कुमार सिंह की भी सराहना की गई।

   

Leave a Comment