Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखा किया स्वच्छता ही सेवा कैंपेन का शुभारंभ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखा किया स्वच्छता ही सेवा कैंपेन का शुभारंभ.

 

समस्तीपुर : निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है. साथ ही निगम प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. शनिवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ही सेवा कैंपेन का शुभारंभ किया. इसके उपरांत एनसएचजी के महिलाओं ने मानव शृंखला बनाया.

   

नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा ( एसएचएस) 2024 के थीम पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का आगाज किया गया है. इस अभियान के तहत एसएचजी के महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को साफ- सफाई के लिए प्रेरित करेंगे. आगामी 17 सितंबर से इस अभियान की शुरूआत की जायेगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेगा. आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जायेगा.

कार्यक्रम को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया
इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है. इसमें स्वच्छता की भागीदारी के साथ लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें जागरूक करना है. साथ ही स्वच्छता शपथ, कार्यशाला, मैराथन, मानव शृंखला, युवा रैली, बेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना है.

जबकि श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता के तहत मेगा सफाई अभियान एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में विशेष रूप से साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को पटेल गोलंबर से होगी.

Leave a Comment