Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में एक साथ दो किशोरों की उठीं अर्थियां, सदमें में ग्रामीण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में एक साथ दो किशोरों की उठीं अर्थियां, सदमें में ग्रामीण.

 

मोहिउद्दीननगर: शुक्रवार को प्रखंड के एक ही गांव से दो किशोरों की एक साथ उठीं अर्थियों ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। मोहनपुर प्रखंड के सरारी गंगा घाट पर इन किशोरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से दोनों किशोरों की मौत हो गई थी, जिससे लखनपुर गांव के दो परिवारों में मातम का माहौल है।

 

किशोरों की मौत के बाद से गांव में किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला, और लोग दुख में डूबे रहे। वज्रपात ने भले ही दो किशोरों को अपनी चपेट में लिया हो, लेकिन इसका प्रभाव पूरे गांव पर पड़ा है। इन किशोरों के परिवारों के संघर्ष और मेहनत की चर्चा गांव में होती रही।

गुरुवार को वज्रपात के कारण स्वर्गीय विष्णुदेव सिंह के पुत्र शिवम कुमार (14) और अनिल सिंह के पुत्र सोनू कुमार (16) की जान चली गई। इनमें शिवम कुमार मूक बधिर था और उसके पिता की पिछले होली में मृत्यु हो गई थी, जिससे परिवार की जिम्मेदारी शिवम पर आ गई थी। अब उसके निधन से उसकी मां और छोटे भाई के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। वहीं, सोनू कुमार समस्तीपुर के मालती आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था, और उसके अचानक निधन से माता-पिता के सपने बिखर गए हैं।

इस दुखद घटना के बाद विधायक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रस्तावित दो सड़कों के उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। वहीं, भाजपा नेता राजकपूर सिंह, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. निजाम, और माले नेता रामपुकार महतो ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।