Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में नशे में रेप का प्रयास कर रहे चिकित्सक के प्राइवेट पार्ट को नर्स ने ब्लेड से काटा.

समस्तीपुर . जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन निजी हेल्थ केयर सेंटर में बुधवार की रात तथाकथित चिकित्सक व उसके दो सहयोगियों ने नशे की हालत में एक नर्स के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान प्रतिरक्षा में नर्स ने ब्लेड से चिकित्सक का गुप्तांग काट दिया. वह किसी तरह आरोपितों के चंगुल से मुक्त हुई. जान बचाकर भाग निकली. बाद में पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी की. आरोपित चिकित्सक समेत उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की. वहां एक बोतल में आधी शराब, घटना में प्रयुक्त ब्लेड, खून लगी लंुगी, पैंट और बेडसीट, एक कार, तीन मोबाइल बरामद हुआ. गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में जख्मी चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. चिकित्सक की पहचान बेगूसराय जिला के तेघरा निवासी स्व रामभजन सिंह के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. चिकित्सक के साथ गिरफ्तार उसके सहयोगियों की पहचान वैशाली जिले के बलिगांव थाने के दीघा फतेहपुर निवासी भख्खन प्रसाद गुप्ता के पुत्र सुनील गुप्ता, बंगरा थानाक्षेत्र के बाजितपुर सरसौना निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में बताई गई है.

गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पांडेय ने मामले का पर्दाफाश किया. बताया कि बुधवार रात पुलिस के डायल 112 के माध्यम से मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ संज्ञेय अपराध होने की जानकारी मिली. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई. देर रात पुलिस पीड़िता के पास पहुंची, तो वह जनेरा के खेत में छिपी हुई थी. पूछताछ में पीड़िता ने पुलिस को जानकारी है. वह मुसरीघरारी स्थित एक हेल्थ केयर सेंटर में पिछले दस पंद्रह माह से नर्स का काम करती है. बुधवार रात सेंटर में कोई मरीज नहीं था. चिकित्सक और दो अन्य एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. तीनों ने पीड़िता को बुलाया. जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. पहले वह आरोपितों काे समझाने का प्रयास किया. काफी समझाने के बाद भी तीनों नहीं माने तो उसने प्रतिरक्षा में ब्लेड से चिकित्सक के प्राइवेट पार्ट पर अटैक कर दिया.

इसके बाद आरोपितों के चंगुल से मुक्त हुई और मेन गेट का ताला खोलकर बाहर जान बचाकर भागने लगी. चिकित्सक के सहयोगियों ने काफी दूर तक पीछा भी किया. वह जान बचाकर जनेरा के खेत में छिप गयी थी. उसने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना में संलिप्त तथाकथित चिकित्सक संजय कुमार हेल्थ केयर सेंटर का संचालक भी है. घटना के वक्त आरोपितों ने साक्ष्य छिपाने के लिए हेल्थ केयर सेंटर के सीसीटीवी कैमरे को भी बंद कर दिया था. गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, पुअनि यदुवंश प्रसाद सिंह, सअनि धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, सिपाही सोनम पाठक, गृहरक्षक हरिश्चंद्र शर्मा समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल!

Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। हंगामा…

20 minutes ago

Bihar Teacher News : बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर ! हर दिन प्रमाण-पत्र देना होगा, नहीं तो होगी कार्रवाई.

Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हेडमास्टरों और शिक्षकों को…

1 hour ago

Bihar Politics : बिहार में फिर होगा खेला ? राज्यपाल से तेजस्वी की मुलाक़ात के बाद बिहार में सियासत तेज.

Bihar Politics : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात…

2 hours ago

Bihar News: बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, सीएम नीतीश के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाएं मंजूर.

Bihar News : बिहार कैबिनेट ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित…

2 hours ago

Delhi Election 2025 : दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल, बीजेपी के विरोध पर हंगामा.

Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सभी 70…

2 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में थम नहीं रहा जमीन विवाद का मामला, पटोरी में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पिता जख्मी.

Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…

7 hours ago