दलसिंहसराय के आईबी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर हरिओम कुमार शुक्रवार रात अचानक हुए हमले का शिकार बने। रिपोर्ट्स के अनुसार, रात करीब डेढ़ बजे हरिओम अपने सहकर्मियों के साथ अस्पताल में बैठे थे, तभी चार बदमाश अस्पताल के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे। हमला होते ही कंपाउंडर को गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी, जो आरपार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों में दो की पहचान बालाजी हॉस्पिटल के मुकेश कुमार और सुनील कुमार के रूप में की गई है। उनके साथ दो अन्य अज्ञात लोग भी थे, जिनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गए। घायल कंपाउंडर को तुरंत उनके सहकर्मियों ने नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल कंपाउंडर की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना ने दलसिंहसराय में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दो अस्पतालों के बीच आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बयान मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सम्भावित युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…
Samastipur News : भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था…
समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए…
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…