Samastipur

समस्तीपुर में वसूली करने गए बैंककर्मी की तोड़ी हाथ की हड्डी, सदर अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में वसूली करने गए बैंककर्मी की तोड़ी हाथ की हड्डी, सदर अस्पताल में भर्ती.

 

समस्तीपुर. ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ गांव में एक दुकानदार से बैंक प्रबंधक सहित कर्मी ने बकाया पैसे की वसूली करने मंगलवार को पहुंचे. इस बीच वाद विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने कर्मी पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. इसमें काफी चोटें आयी. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बैंक प्रबंधक ने कर्मी को किसी तरह जान बचा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

 

बैंक प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि बैंक से दुकानदार ने पैसा उधार लिया था. बार-बार दुकानदार से पैसे की मांग की जा रही थी. लेकिन, जब दुकानदार ने कर्ज के पैसे का ब्याज का नहीं दिया तब दुकानदार से मांग करने मंगलवार को पहुंचे. तो बात विवाद के बाद लोहे के रॉड से दुकानदार ने कर्मी के साथ मारपीट की. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कर लिए भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने जख्मी से फर्दबयान लिया.

पुलिस ने बताया कि नगर थाना को फर्द बयान दिया जाएगा. संबंधित थाने में इसे भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने की जायेगी. इस बात को लेकर बैंक कर्मियों व सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों में जख्मी से साथ हुई घटना को लेकर चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है.