Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फिर मारपीट और गोलीबारी ! एक युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फिर मारपीट और गोलीबारी ! एक युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार की शाम में आपसी विवाद में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट और गोलीबारी हो गई। जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना जिले के हलई थाना क्षेत्र के दरबा अकौना वार्ड- 5 की है। गोलीबारी में जख्मी की पहचान बिंदेश्वर राय के पुत्र धर्मेंद्र राय के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

   

 

इस संबंध में जख्मी धर्मेंद्र राय ने कहा कि हमारे पट्टीदार बृजकिशोर राय, विद्यार्थी राय से काफी लंबे समय से चार कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को शाम में हम लोग दरवाजे पर बैठकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और मारपीट और गोलीबारी करने लगे। जिसमें मैं और मेरे पिता बिंदेश्वर राय जख्मी हो गए। धर्मेंद्र राय ने कहा कि उसके बाएं जांघ में गोली लगी है। उसके बाद हल्ला होने की आवाज पर जुटे ग्रमीणों ने उनलोगों को अस्पताल पहुंचाया है।

 

इस मामले में पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई है। अब तक के अनुसंधान में गोली से जख्मी होने की बात सामने नहीं आई है। हलई थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आवेदन के आधार पर मामले में प्राथमिक की दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Comment