Samastipur

Gramin Raktdaan Sangh Samastipur : समस्तीपुर में भीषण गर्मी के बीच 17 रक्तवीरों ने किया रक्तदान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Gramin Raktdaan Sangh Samastipur : समस्तीपुर में भीषण गर्मी के बीच 17 रक्तवीरों ने किया रक्तदान.

 

समस्तीपुर में प्रचंड गर्मी के बीच सरायरंजन प्रखंड के अख्तियारपुर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर शिविर के अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इसे धर्म की तरह निभाना चाहिए।

 

उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए, क्योंकि “खून न तो किसी फैक्ट्री में बनता है और न ही इसका कोई विकल्प है।”

रक्तदान शिविर में शामिल प्रमुख रक्तदाताओं में डॉ. विवेक मुस्कान, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, राजू कुमार, रामबाबू पासवान, कुणाल कुमार, धनंजय कुमार, गजेंद्र कुमार, अनिल, नितेश, कुणाल जयप्रकाश, कृष्णा झा, संतोष चौरसिया, सत्यनारायण सिंह, चंदन कुमार, रामानंदन चौरसिया, और राजन कुमार शामिल रहे।

शिविर के सचिव राज कुमार ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्यों में समाज के हर व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में आगे आने की अपील की।

इस अवसर पर रेड क्रॉस समस्तीपुर ब्लड बैंक से सीनियर टेक्नीशियन नवीन कुमार, प्रकाश कुमार और हरवंश कुमार की उपस्थिति में रक्त संग्रह की प्रक्रिया संपन्न हुई। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने का माध्यम है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का भी जरिया है।