Samastipur

Samastipur News : शादी की नीयत से समस्तीपुर से अपहृत युवती दिल्ली से बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : शादी की नीयत से समस्तीपुर से अपहृत युवती दिल्ली से बरामद.

 

 

समस्तीपुर, 19 जनवरी 2025 | संवाददाता

   

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने समस्तीपुर से शादी की नीयत से अपहृत युवती को दिल्ली से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद युवती मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही एक गांव की बतायी गयी है।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि युवती के पिता ने उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने अपने गांव ही पांच लोगों को नामजद किया था।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मानवीय सूचना व तकनीकी सहायता से युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद युवती को  बयान के लिए  कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment