Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी, महिलाओं ने उजियारपुर थाने पर किया हंगामा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी, महिलाओं ने उजियारपुर थाने पर किया हंगामा.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में पीएम आवास दिलाने और अन्य योजनाओं के नाम पर एक एनजीओ ने क्षेत्र की महिलाओं से रूपये ठग लिए। इसको लेकर ठगी की शिकार हुई पीड़ित महिलाओं ने बुधवार को थाना पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि महथी गांव की संगीता देवी ने उनके नाम पर बैंकों से ऋण स्वीकृत कराकर रुपये उठाने के बाद विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया और ऋण की राशि ले लिए। इस संबंध में महथी गांव निवासी अरुण कुमार महतो की पत्नी अंशु कुमारी ने थाना में आवेदन दिया है।

   

जिसमें पीड़ित महिलाओं ने कहा है कि एक वर्ष पहले उनके ग्रामीण संगीता देवी जन योजना संस्थान से जुड़ने के लिए कही। जिसके माध्यम से पीएम आवास योजना और शौचालय मिलेगा। इसके अलावा हर महीने एक हजार रुपये नकद सहित तीन किलो चावल, एक किलो चीनी, एक किलो दाल और एक किलो सरसो तेल मिलने की भी बात कही। इसके बाद उनके साथ गांव की रीना देवी, पनमा देवी, ममता देवी, आशा देवी, ज्योति देवी व खुश्बू कुमारी एक ग्रुप बनाकर संस्था से जुड़ गई।

इसके बाद एक माह राशन और एक हजार रुपये भी मिले। फिर संगीता देवी ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर देने को कहा। जिसके बाद सभी ने 40-40 हजार रुपये ऋण लेकर उसे दिया। कुछ माह किस्त जमा करने के बाद वह किस्त देना बंद कर दी। जब फाइनेंस कंपनी ऋण जमा करने के लिए सभी महिलाओं पर दबाव बनाने लगी तब सभी को ठगे जाने का एहसास हुआ।

इसी मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने विगत 7 जनवरी को ब्रहंडा गांव में एसएच जाम किया था। जहां जाम में फसे मंत्री महेश्वर हजारी ने आश्वासन देकर महिलाओं को शांत करा दिया था। लेकिन अब तक इसमें कोई कार्रवाई नही हुई है। जिसके कारण महिलाएं एक बार फिर सभी उग्र हो गई। इसको लेकर उजियारपुर थाने पर मौजूद एसआई राजीव रंजन ने हंगामा कर रही महिलाओं की शिकायत सुनी और कार्रवाई का आश्वाशन दिया। तब जाकर महिलाएं शांत हुई। इस संबंध में उन्होंने आरोपी संगीता देवी को थाना बुलाकर पूछताछ शुरू किया है।

Leave a Comment