Samastipur

Fire in Samastipur : समस्तीपुर में रेलवे यार्ड में लगी भीषण आग ! ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित, कोई हताहत नहीं.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Fire in Samastipur : समस्तीपुर में रेलवे यार्ड में लगी भीषण आग ! ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित, कोई हताहत नहीं.

 

 

Fire in Samastipur : समस्तीपुर में शनिवार की शाम रेलवे यार्ड में अचानक आग लग गई। जिससे रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण स्टेशन से कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। हालांकि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। न हीं कोई हताहत हुआ है।

   

मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित रेलवे यार्ड में शनिवार की शाम रेलवे ट्रैक पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ व रेल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची, तब तक आरपीएफ व रेल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था।

 

 

 

बताया गया है कि दोनों प्लेटफॉर्म के बीच छोटा सा पुराना पैनल है। जहां कूड़े का ढेर लगा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी राहगीर ने सिगरेट पीकर फेंक दी होगी। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

इस घटना में रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बाद में रेलवे इंजीनियरों की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैक को फिट घोषित किए जाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया।

इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास कूड़े में आग लग गई थी। उसे बुझा दिया गया है। कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Comment