Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार की दोपहर भीषण आग लगी गयी। आग इतनी तेज थी देखते ही देखते कई घरो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सुचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने दमकल की तीन गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों की संपति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के रूप नारायणपुर बेला पंचायत के वार्ड संख्या – 4 में बिजली की शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी। बताया गया है कि अगलगी की इस घटना में गांव के चंदन शाह, संतोष शाह और गोपाल के घर और उसमे रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के सम्बंध में लोगों ने बताया कि अचानक घर में बिजली की चिंगारी से आग लगी, देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी, आसपास के लोगों ने आग की लपटें देख दौरे और आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक काबू पाया जाता तब तक आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सबकुछ जलाकर खाक कर दिया। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया।
वहीं पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे गेहूं के खेत में कटनी करने गए हुए थे। इसी दौरान अचानक लोगों से सूचना मिली कि घर मे आग लग गयी। जिससे घर में रखा नकद दो लाख रूपये के साथ अनाज, बिछावन सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Samastipur Crime : समस्तीपुर के सरायरंजन में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर…
समस्तीपुर के सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की रात एक बार फिर पशु तस्करों…
Bihar Weather Today: बिहार में बेमौसम आंधी और बारिश कहर बरपा रही है। पटना समेत…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को महिला संवाद का शुभारंभ किया। सरकार संवाद के माध्यम…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बनाई गई महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी में सभी 6…
बिहार के कैमूर जिले में अवैध संबंध के चलते हुई एक शख्स की हत्या का…