बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बनाई गई महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी में सभी 6 घटक दलों से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा। कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने सभी पार्टियों से सदस्यों के नाम मांगे हैं। दो लेफ्ट पार्टियों- सीपीआई और सीपीएम ने अपने-अपने सदस्यों के नाम उन्हें भेज दिए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और सीपीआई माले के सदस्यों के नाम आना बाकी है। महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में होगी।
महागठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में हुई थी। इसमें सभी 6 दलों के नेताओं ने बिहार चुनाव को लेकर एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का फैसला लिया था, जिसकी कमान तेजस्वी को सौंपी गई। इसके 24 घंटे के भीतर ही महागठबंधन ने दूसरी बैठक की तारीख भी तय कर ली। सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस कार्यालय में आगामी गुरुवार को होगी। बताया जा रहा है कि इसमें महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे।
सीपीआई और सीपीएम ने दिए नाम
सीपीआई ने पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और राम बाबू कुमार को कोऑर्डिनेशन कमिटी का सदस्य बनाया है। वहीं, सीपीएम ने सचिव ललन चौधरी और विधायक अजय कुमार का नाम तेजस्वी को भेजा है। तीसरी लेफ्ट पार्टी माले की ओर से अभी तक नाम तय नहीं किए गए हैं।
आरजेडी और कांग्रेस से कमिटी में कौन-कौन होंगे?
कांग्रेस, आरजेडी और वीआईपी ने भी अभी तक महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों के लिए अपने नाम तय नहीं किए हैं। आगामी बैठक में आरजेडी से अब्दुलबारी सिद्दिकी, संजय यादव और आलोक मेहता की ओर से शामिल होने की बात कही जा रही है। पार्टी की ओर से इन्हीं में से किन्हीं दो नेताओं को समन्वय समिति में रखा जा सकता है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहली बैठक में नहीं मौजूद रहे थे, उनके आगामी बैठकों में भी आने के आसार कम ही हैं। ऐसे में संभावना है कि उन्हें कमिटी में नहीं शामिल किया जाए।
दूसरी ओर, कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम 24 अप्रैल को होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम और शकील अहमद में से किन्हीं दो नेताओं को कांग्रेस की ओर से कोऑर्डिनेशन कमिटी में शामिल किया जा सकता है। वीआईपी से मुकेश सहनी के अलावा एक और वरिष्ठ नेता को रखा जाएगा।
Vande Metro Train : बिहार के रेल यात्रियों को एक और आधुनिक ट्रेन मिलने जा…
Bihar Hooch Tragedy : शराबबंदी वाले बिहार में फिर एक युवक की शराब पीने से…
Bihar News : बिहार के सारण में रील बनाने का शौक दो दोस्तों के लिए…
Road Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर देखने की मिला है। एक…
Amrit Bharat Train : देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24…
Bihar News : बिहार के अररिया जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों…