समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने चार वर्षीय स्नातक 2023-27 सत्र के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी जो 16 अक्टूबर तक चलेगी. विवि प्रशासन ने विषयों को ग्रुप ए से एफ तक अलग-अलग विभाजित किया है. मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा 23-25 सितंबर तक ली जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 26-28 सितंबर तक आयोजित होगी.
इसी तरह एमडीसी सब्जेक्ट की परीक्षा 30 सितंबर, 1 अक्टूबर व चार अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. एईसी सब्जेक्ट की परीक्षा 5 व 7 अक्टूबर को ली जाएगी. वीएसी सब्जेक्ट की परीक्षा 8 व 9 अक्टूबर तथा एसइसी सब्जेक्ट की परीक्षा 15,16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीआरबी कॉलेज,डा.एलकेवीडी काॅलेज ताजपुर, आरबी काॅलेज दलसिंहसराय, केएसआर काॅलेज सरायरंजन, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर,बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज दुधपुरा,एएनडी काॅलेज शाहपुर पटोरी,एसके काॅलेज थथिया,महिला काॅलेज, डीबीकेएन काॅलेज नरहन,यूआर काॅलेज रोसड़ा,आरएनएआर काॅलेज, जीकेपी काॅलेज कर्पूरीग्राम, एमएनडी काॅलेज चंदौली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
विश्वविद्यालय की ओर से सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य कोई उपकरण व चीट-पूर्जा लेकर न जाए. कहा गया है कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में परीक्षा का औचक निरीक्षण भी करेंगे. इस दौरान यदि किसी केंद्र पर गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…