Samastipur

Samastipur Jn : समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर चला नशा मुक्त अभियान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Jn : समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन पर चला नशा मुक्त अभियान.

 

नशे की लत ने समाज को जकड़ रखा है, जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और असंख्य लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में समस्तीपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसमें आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस अधिकारियों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।

 

समस्तीपुर जंक्शन पर आयोजित इस कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों को नशा से दूर रहने और समाज में नशा मुक्ति के संदेश को फैलाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन प्लेटफार्म संख्या एक पर आरपीएफ पोस्ट के सामने किया गया, जहां आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी और जीआरपी के नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

नशा मुक्ति केंद्र के राजकुमार राय और अमित कुमार ने शपथ दिलाते हुए बताया कि नशे की लत के कारण हर साल हजारों परिवार बर्बाद हो जाते हैं। नशा न केवल आर्थिक हानि का कारण बनता है, बल्कि यह लोगों को गंभीर बीमारियों की ओर भी धकेलता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों और रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में जागरूकता जुलूस निकाला, जिसमें उन्होंने यात्रियों से नशा न करने और अपने परिवार और मित्रों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।