

घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से एक देसी पिस्तौल और एक गोली बरामद की। बदमाश अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने मुर्गा दुकानदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बदमाश की पहचान जोरपुरा वार्ड आठ निवासी मुकेश चौधरी के रूप में हुई है।


इस घटना के बारे में पटोरिया डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि बदमाश नशे की हालत में बंदूक दिखाकर मुर्गा मांग रहा था। दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियार और गोली बरामद कर ली है और अब मामले की जांच जारी है।


