Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती के साथ उसके गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। घटना जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/08/MATA-CHANDRAKALA-HOSPITAL-AD-FINAL.jpg)
घटना के संबंध में बताया गया है विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 35 वर्षीया दलित युवती बुधवार की दोपहर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गई थी। इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसे जबरन झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। और उसे डरा धमका कर भगा दिया।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/10/DR-GAURAV-24.jpg)
घटना के बाद जब पीड़िता घर पहुंची तो इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी। तब पीड़िता की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के माँ के आवेदन पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है और पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु समस्तीपुर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी फरार बताया जाता है।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/NEW-AD-DHANWANTRI.jpg)
थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। एफएसएल टीम को घटनास्थल पर पहुंच कर जांच के लिए भेजा गया है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/DR-MEGHA-1.jpg)