Samastipur

Cyber Fraud : साइबर ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर महिला के बैंक खाते से 3.31 लाख उड़ाए.

Photo of author
Written by Samastipur Today Desk
Cyber Fraud : साइबर ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर महिला के बैंक खाते से 3.31 लाख उड़ाए.

 

Cyber Fraud : समस्तीपुर में साइबर ठग ने बिजली अधिकारी बनकर एक महिला से मोबाइल नंबर अपडेट करने के नाम पर मोबाइल का स्क्रीन शेयर लिया और महिला के खाते से 3.81 लाख रुपये निकासी कर ली। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाया है। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाया है। इस मामले साइबर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

   

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाया है। इस घटना के संबंध में नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी की निवासी सावित्री श्रीवास्तव, पति – स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए उन्हें बिजली बिल के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर उसने एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी।

जिसके बाद साइबर बदमाशों ने उनके मोबाइल का स्क्रीन शेयर करने को कहा। इसके लिए उनसे उनके मोबाइल पर एक एप इंस्टॉल करवाया। इस एप के इंस्टॉल होने के बाद बदमाशों ने उनके खाते से तीन लाख 31 हजार 949 रुपए की निकासी कर ली। इस मामले साइबर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

बदमाशों ने महिला से 49 हजार रुपए छीने :

जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की रोसड़ा शाखा से सोमवार को रुपए निकल कर घर लौट रही एक महिला से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से 49 हजार रुपए छीनकर भाग गए। इस संबंध में महिला ने पुलिस को बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर वह सवारी गाड़ी से मुरादपुर पहुंची। इस दौरान गाड़ी से उतरने के बाद जा वह अपने गांव के लिए पैदल जा रही थी। इसी बीच रास्ते में सुनसान जगह पर पहले से खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने जबरन महिला से झोले में रखे पैसे झपटकर निकाल लिए और फरार हो गया।

   

Leave a Comment