Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों ने गैस गोदाम इंचार्ज को मारी गोली, रेफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों ने गैस गोदाम इंचार्ज को मारी गोली, रेफर.

 

बिथान थाना क्षेत्र के बरदौनी मदरसा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गैस गोदाम के इंचार्ज को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद ले जाया गया. जहां से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान मनोरवा गांव निवासी मो. कारी सफीक के पुत्र मो. दानिश उर्फ गोलू की गई है.

 

जख्मी युवक सपना भारत गैस एजेंसी बिथान में गैस गोदाम इंचार्ज के रूप में काम करता है. घटना के संबंध में बताया गया कि मो. दानिश एवं रितेश कुमार प्रत्येक दिन के तरह देर संध्या गैस गोडाउन का कार्य सम्पन्न कर घर जा रहा था. रास्ते मे पुसहो चौक से एक मोटरसाइकिल पर दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने पीछा करना शुरू किया.

जैसे ही बरदौनी मदरसा के पास पहुंचे अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी . इसमें एक गोली मोटरसाइकिल में लगा. दूसरी गोली गोलू के बांह में लगा है. रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.

सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हरेक बिन्दु पर बारीकी से जांच में जुटी हुई है.