कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में शनिवार को सदर डीएसपी 2 विजय महतो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव, सब इंस्पेक्टर शिल्पी कुमारी व वत्स राहुल राजहंस के नेतृत्व में सुनील सहनी हत्या कांड का आरोपित गांधी कुमार के घर कुर्की की कार्रवाई की.

लोगों की मानें तो इस हाई प्रोफाइल हत्या कांड जिसमें ग्रामीण चिकित्सक सह बीजेपी नेता सुनील सहनी की हत्या कर दी गयी थी उसमें स्थानीय संसद सहित कई नेताओं ने दौरा कर पुलिस पर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बना रहे थे. पुलिस विभाग ने न्यायालय से कुर्की का अनुरोध किया था. जिसमें व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के आदेशानुसार आर्म्स एक्ट व जान मारने के मामले के फरार चल रहे नामजद अभियुक्त गांधी कुमार के घर व क्षतिग्रस्त मुर्गा फार्म से महिला व जिला पुलिस बल की मदद से कुर्की जब्ती की गयी.

वहीं घर से दो दरवाजा, एक टोकना, चापाकल हैंड लाया गया है. थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी का बताना है कि फरार चल रहे आरोपी के घर से कुर्की की गयी है. अनुसंधान के क्रम में अगर इनपुट मिलेगा तो जल्द ही गिरफ्तारी करने की भी बात कही.

