Samastipur

Commercial Tax Department Raid : समस्तीपुर के मालगोदाम रोड में ट्रांसपोर्टर के यहां छापा, 10 लाख के अवैध सामान जब्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Commercial Tax Department Raid : समस्तीपुर के मालगोदाम रोड में ट्रांसपोर्टर के यहां छापा, 10 लाख के अवैध सामान जब्त.

 

समस्तीपुर शहर के मालगोदाम रोड स्थित ट्रांसपोर्टर स्टार कैरी की दुकान पर सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई में करीब 10 लाख रुपये मूल्य का अवैध माल जब्त किया गया है।

 

जब्त सामानों में प्लास्टिक उत्पाद, जूते-चप्पल और घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ये सभी सामान बिना बिल और इनवॉयस के पाए गए। ट्रांसपोर्टर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद टीम ने सभी माल को जब्त करते हुए सीजर लिस्ट जारी की।

राज्य कर संयुक्त आयुक्त (समस्तीपुर अंचल) कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर पूरे बिहार में एक साथ औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है। समस्तीपुर अंचल में यह कार्रवाई सहायक आयुक्त विवेक कुमार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त सरिता कुमारी और दिव्य प्रकाश की टीम ने की।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी स्पष्ट हुई। रोसड़ा और दलसिंहसराय में भी बिना बिल और इनवॉयस के माल के परिवहन की सूचना मिली है। वहां भी जल्द ही औचक जांच अभियान चलाया जाएगा।