Samastipur News : समस्तीपुर में एक बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। यह बच्चा 17 दिन पहले जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र हांसा पंचायत के कोइरी टोल गांव से लापता हुआ था। इस मामले में बच्चे के पिता ने 14 जनवरी को थाने में आवेदन भी दिया था। कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच आज उसका सिर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। शव मिलने की खबर के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बालक के हांसा पंचायत के वार्ड संख्या -10 निवासी मो. सफीक के घर पर रहता था। 11 जनवरी को खेलने के लिए निकला था। उसके बाद गायब हो गया था। सभी जगह खोजने के बाद 14 जनवरी को थाने में आवेदन दिया गया था। इसकी जानकारी बालक के पिता कल्याणपुर निवासी मो. मुख्तार ने बेटे का पता बताने वालों को पचास हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा भी की थी।

बताया गया है कि मंगलवार की शाम सरसो के खेत से सटे आलू के खेत में कमौनी करने के दौरान मजदूरों को को बदबू महसूस हुआ। जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। तब खोजने पर लोगों की नजर बच्चे की लाश पर पड़ी।

सूचना मिलने पर बच्चे के नाना मो. सफीक भी सरसो के खेत में पहुंचे और मृत बालक की पहचान अपने नाती सलमान के रूप में की। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मथुरापुर थाना को दी। सुचना पर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर भेजा। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बालक के गायब होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी थी, इसके बाद पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है। क्या किसी विवाद में बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या की गई या फिर किसी तांत्रिक क्रिया के लिए बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।