Samastipur Loot : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में एक सोना चांदी के दुकान में दिनदहाड़े डकैती हुई है। विरोध करने पर अपराधियों ने दूकानदार को गोली मार दी और करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ज्वेलर्स को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें PMCH रेफर कर दिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाट की है।

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद लोगों ने आनन फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां उसका इलाज अभी जा रही है। बताया गया है कि गोली दूकानदार के जांघ में लगी है।


दूकानदार ने बताया कि सुबह दुकान खोल ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग पहुंचे और जेवरात दिखाने को कहा। कुछ देर बाद हथियार दिखाकर कहा कि गहना और कैश दे दो। इसका विरोध करने पर मेरे ऊपर गोली चला दी। गोली लगते ही मैं जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस : मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सदर अंचल के इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने बताया कि दूकानदार से जानकारी ली गई है। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की गई है। वारदात के बाद अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम को लगाया गया है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


इस मामले में सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दूकानदार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

