Bihar Teacher News : बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में उतीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। रविवार को पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दो हजार 927 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

इस कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा, विधायक वीरेन्द्र पासवान, विधायक अजय कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष खुशबू कुमारी, मेयर अनिता राम, डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम रोशन कुशवाहा ने की।



इस दौरान मंच पर बनाए गए कुल 15 काउंटरों से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इन काउंटरों से रोल नंबर के हिसाब से नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था की गई थी। इन काउंटरों से प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक अध्यापक अभ्यर्थियों को मिला कर कुल 2927 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया।

इससे पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने 8 जिलों के 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं, अन्य शिक्षकों को 30 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।