Samastipur News: समस्तीपुर स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह

बिहार के समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में रविवार को अचानक अफरातफरी मच गयी। कई बोगियों के यात्री एक दूसरे को देख ट्रेन से बाहर भागने लगे। दरअसल आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान यात्री ट्रेन से जैसे तैसे नीचे उतरने लगे। इसकी सूचना पर आरपीएफ जीआरपी सहित रेलवे के अन्य कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान आग लगने की अफवाह गलत साबित हुई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। फिर ट्रेन को रवाना किया गया। दसअसल एक बोगी में आग बुझाने के सिलेंडर के फटने की अफवाह फैल गयी थी।

   

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 09:21 बजे समस्तीपुर पहुंची। 09:45 बजे जब ट्रेन रवाना होने वाली थी तभी कोच नंबर 1 से धुआं निकलने की अफवाह हुई। धुआं निकलते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और सभी यात्री कोच से प्लेटफार्म की ओर उतरने लगे। यह देखकर गाड़ी को जांच रोक दिया गया ताकि उतरते हुए किसी को चोट नहीं लगे। जिसके कारण लगभग 45 मिनट विलंब से ट्रेन खुली। इसके पहले पूरे ट्रेन की जांच कराई गयी।

घटना के संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अफवाह के बाद कोच संख्या 205056/सी की जांच की गयी। यह एक जनरल कोच है। उसकी जांच करने पर पता चला कि कोई यात्री कोच में रखे अग्निशमन यंत्र पर बैठ गया था। इसके कारण अग्निशामक यंत्र का संचालन शुरू हो गया. जिसके परिणामस्वरूप सिलेंडर में भरा सूखा रासायनिक पाउडर समाप्त बाहर निकलने लगा। इसे देखकर धुँआ निकलने के कारण अफवाह फैला गयी थी। बताया जा रहा है कि कोई हताहत नही हुआ करीब 45 मिनट की देरी से ट्रेन रवाना हो गई। विभाग की ओर से जांच जारी है।

   

Leave a Comment