Bihar Board 12th Exam : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा समस्तीपुर में आज से शुरू हो गई है। इस बीच परीक्षा के पहले ही दिन समस्तीपुर के दलसिंहसराय में छात्रों के द्वारा हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना सामने आई है। बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस घटना से नाराज छात्रऔर उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जब जबरन गेट खोलने की कोशिश की तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई छात्र और छात्राएं लाठीचार्ज में घायल हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करते और छात्रों को भागते हुए देखा जा सकता है।
परिजनों का आरोप – ‘समय से पहले ही बंद कर दिया गया था गेट’ :
वहीं मौके पर मौजूद छात्रों के परिजनों का कहना है कि बच्चे समय से केंद्र के बाहर पहुंच गए थे, लेकिन प्रशासन ने समय से पहले ही मुख्य गेट बंद कर दिया। जब बच्चों ने अंदर जाने की कोशिश की तो गेट बंद कर दिया गया। लाचार होकर छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
घटना के बाद भी छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े होकर अंदर जाने का इंतजार कर रहे थे। छात्रों और उनके परिजनों में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा था। इस बीच शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया और मीडिया से भी बात करने से परहेज किया।
77 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है परीक्षा :
बता दें कि समस्तीपुर में कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर 63,067 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। छात्राओं के लिए 43 और छात्रों के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं। समस्तीपुर अनुमंडल में 34, दलसिंहसराय अनुमंडल में 5, समस्तीपुर अनुमंडल में 16, रोसड़ा अनुमंडल में 13 तथा पटोरी अनुमंडल में 9 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं तथा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। हर केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं, जो सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। किसी भी समस्या के लिए परीक्षार्थी एवं अभिभावक बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232227 एवं 0612-2232257 पर संपर्क कर सकते हैं।
बिहार के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जायेगी। लाइब्रेरी राष्ट्रीय उच्च…
Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में शुक्रवार की सुबह लीची के बगीचे में एक…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार टक्कर मार दी।…
समस्तीपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक…