Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई, नगर थाने के एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई, नगर थाने के एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित.

 

Samastipur News : समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना से एक कुख्यात अपराधी के फरार होने के मामले में ओडी पदाधिकारी एसआई पम्मी तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि साथ ही साथ अपराधी की सुरक्षा में तैनात बीएसएपी हवलदार हरेराम प्रसाद एवं बीएसएपी सिपाही संतोष कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।

 

बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड के मामले में अभियुक्त चंदू पासवान को नगर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। जो नगर थाना के आवासीय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। फरार अपराधी चंदू पासवान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला है। 2017 में वह अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था और जेल भी गया था।

सूत्रों के अनुसार, उसी की निशानदेही पर पुलिस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट मामले में बिहार एसटीएफ के सहयोग से कांड के मुख्य आरोपी मोहनपुर थाना क्षेत्र के विनगामा के दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी सहित पांच को गिरफ्तार किया है और जिनके पास से लूट के करीब 42 लाख रुपए मूल्य का 447 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसके अलावा चार मोबाइल, मैगजीन सहित पिस्टल और दो गोली बरामद किया था।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे और फरार चल रहे एक और आरोपी अखिलेश राय ऊर्फ गोलू सहित लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।