Samastipur

Atul Subhash Case : समस्तीपुर के अतुल के परिवार को ससुराल पक्ष पर कार्रवाई का इंतजार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Atul Subhash Case : समस्तीपुर के अतुल के परिवार को ससुराल पक्ष पर कार्रवाई का इंतजार.

 

समस्तीपुर ज़िले के पूसा प्रखंड के वैनी बाजार निवासी पवन मोदी के पुत्र अतुल सुभाष की बेंगलुरू में आत्महत्या से पूरा परिवार सदमे में है। शुक्रवार को पिता पवन मोदी ने फिर दोहराया कि हमलोगों को अतुल के ससुरालवालों पर कारवाई का इंतजार है। अब तक बेंगलुरू या जौनपुर पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

 

पिता ने बताया कि लड़की पक्ष के लोग काफी गलत प्रवृत्ति के हैं। इसके कारण पूरा परिवार सदमें के साथ भयभीत है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से परिवार की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने मंत्री व सांसद से भी परिवार के साथ हुए अन्याय के खिलाफ साथ देने की मांग की। अतुल के भाई विकास ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मुख्य कारण ससुराल पक्ष से मोटी राशि की लगातार मांग करना है। ससुराल पक्ष कभी भाई के रोजगार के लिए तो कभी मकान के लिए रुपये मांगता था।

उन्होंने कहा कि जितनी बार रुपये दिए, कभी लौटाया नहीं गया। विकास ने कहा कि इस बार जब एक करोड़ के मकान की खरीद के लिए ससुराल प़क्ष ने 50 लाख रुपये की मांग की तो भाई ने मना कर दिया। इससे विवाद काफी बढ़ गया। इसकी चर्चा अतुल ने की थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद महज एक दिन लड़की वैनी पूसा में रही। उसके बाद कभी बात नहीं हुई। बच्चे से तो कभी मिलने नहीं दिया गया। इसके बावजूद प्रताड़ना का केस पूरा परिवार झेल रहा है। कोर्ट में केस होने के बाद से कोई भी बात कोर्ट के माध्यम से ही होती थी। विकास ने कहा कि सबूतों के बावजूद अब तक ससुराल पक्ष से गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अपराधी परिवार के साथ पोते को छोड़ना सही नहीं पवन मोदी ने कहा कि वे अपने पोते को अपने साथ रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पोते को अपराधी परिवार के साथ कैसे छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा अतुल के व्यक्तित्व पर उंगली उठाने वाले आरोप सिद्ध कर दें तो मान लूं। मेरे परिवार पर दहेज उत्प्रीड़न का केस है, जबकि शादी भी अपने खर्च से किया था।

INPUT : livehindustan.com