Samastipur

Attack on Police : समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला ! तीन पुलिस कर्मी जख्मी, चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Attack on Police : समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला ! तीन पुलिस कर्मी जख्मी, चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस.

 

Attack on Police : समस्तीपुर में चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर पंचायत का है। इस घटना में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को पहले विभूतिपुर सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने एएसआई सत्येंद्र कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

 

पुलिस के अनुसार इस हमले में थाना प्रभारी आनंद कुमार कश्यप का दाहिना हाथ टूट गया है, वहीं एएसआई एएसआई सत्येंद्र कुमार के पैर और सिर में चोटें आई हैं। जबकि एक महिला पुलिसकर्मी नीतू कुमारी भी जख्मी हुई हैं।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रोसड़ा सहित कई थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुँचीं। जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 22 जुलाई को कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 08 के निवासी जय नारायण लाल के पुत्र विकास कुमार के घर में चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद पीड़ित ने इस चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। जिसकी जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की गयी। इसके बाद पुलिस टीम बुधवार की देर रात आरोपी को पकड़ने के लिए गयी थी।

 

 

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

 

इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम आरोपी के घर पर पहुंची, आरोपी के परिवार वालों ने घर के छत पर चढ़कर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना में जख्मी एएसआई सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मैं सड़क किनारे खड़ा था। मुझे पत्थर लगा। मैं छापेमारी करने गया था। मैं विभूतिनगर थाने में कार्यरत हूँ और 2007 बैच का हूँ। मेरे सीनियर अधिकारी के हाथ में चोट आई है।

रोसड़ा एसडीपीओ संजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी। इस दौरान जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी, तभी आरोपी के परिवार वालों ने घर के छत से पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।