Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में राजस्व कर्मचारी ने जमाबंदी बदलने को लेकर मांगा 16 हजार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में राजस्व कर्मचारी ने जमाबंदी बदलने को लेकर मांगा 16 हजार.

 

समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड में एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। बंधार और बल्लीपुर मोजे में एक राजस्व कर्मचारी द्वारा जमाबंदी बदलने के एवज में 16 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है।

   

राजस्व विभाग के भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, और इस बार मामला शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार और बल्लीपुर मोजे का है। वायरल हुए ऑडियो में, राजस्व कर्मचारी मुन्ना शेखर पर आरोप है कि उन्होंने किसानों से जमाबंदी के आवेदन को स्वीकृत करने के लिए 16 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। फोन पर हुई इस बातचीत में, बंधार पंचायत के किसान प्रभाकर कुमार और अनीश कुमार ने अपने नाम से खतियानी जमीन की जमाबंदी के लिए आवेदन दिया था। बातचीत में 16 हजार की राशि तय की गई, और किसान ने आंशिक रूप से 5 हजार रुपए देने की बात कही। लेकिन, पूरी रकम न मिलने पर राजस्व कर्मचारी ने आवेदन रद्द कर दिया।

यह पहली बार नहीं है जब मुन्ना शेखर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा हो। इससे पहले करियन पंचायत में भी उन पर किसानों से पैसे लेने का आरोप था। उस समय भी एक ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें करियन से हटाकर बंधार और बल्लीपुर मोजे में स्थानांतरित किया गया था। इस बार भी वायरल ऑडियो से विवाद खड़ा हुआ है, और मामले ने तूल पकड़ लिया है। समस्तीपुर के CO वीणा भारती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो संबंधित राजस्व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

   

Leave a Comment