Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक अल्पेश को मिलेगा बिहार खेल सम्मान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा केंद्रीय विद्यालय के खेल शिक्षक अल्पेश को मिलेगा बिहार खेल सम्मान.

 

 

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर में अवस्थित केन्द्रीय विद्यालय, पूसा के खेल शिक्षक अल्पेश आनंद को खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार खेल सम्मान से सम्मानित करेगा। यह सम्मान 5 सितम्बर को ज्ञान भवन, पटना में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। सम्मान के तौर पर उन्हें दो लाख रुपये व अन्य सम्मान से नवाजा जायेगा।

   

यह सम्मान उन्हें एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में कार्य के लिए दिया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री, खेल रत्न एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित व ओलंपिक पदक विजेता पीआर राजेश समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

खेल शिक्षक अल्पेश आनंद ने बताया कि उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र हुजिफा कैसर ने अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जबकि अजीत कुमार यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल किया है।

Leave a Comment