Samastipur News: समस्तीपुर में आइसा का 15 सदस्यीय कमेटी गठित.

पूसा : स्थानीय उमा पांडेय कालेज में आइसा कॉलेज इकाई की बैठक हुई. इसमें 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष शिवम सरोज ने की. संचालन काजल कुमारी ने किया. पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष लोकेश राज थे.

   
 

मुख्य अतिथि प्रखंड प्रभारी रौशन कुमार, नीरज कुमार व विवेक कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में राहुल कुमार, आरती कुमार, जुली कुमारी, सिमरन कुमारी, सुमित कुमार, शाहिना नाज, फैंयाज प्रवीन, सुमन कुमारी, स्वाति कुमारी, आरोही प्रिया, जूही कुमारी, सलोनी पाठक थे.

   

Leave a Comment