Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के युवक की राजस्थान में मौत ! फैक्ट्री काम करने के दौरान हुआ हादसा, घटना से परिजनों में मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर के युवक की राजस्थान में मौत ! फैक्ट्री काम करने के दौरान हुआ हादसा, घटना से परिजनों में मचा कोहराम.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के रहने वाले एक युवक की राजस्थान में एक हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के तरूणियां गांव के निवासी निधील कुमार (20) के रूप में हुई है। घटना के बाद उसके सहकर्मियों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

 

वह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पॉली बैग के लिए धागा बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था। जहां गुरुवार की रात मशीन में धागा काटने के दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

इस संबंध में मृतक के पिता प्रेमचंद यादव ने बताया कि निधील इंटर पास था। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से वह राजस्थान में नौकरी करता था। अभी हाल ही में वह होली पर घर आया था और एक महीने रुकने के बाद 20 मार्च को फिर वापस फैक्ट्री चला गया था। घर से जाने के महज 7 दिन बाद ही यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में गांव के कई अन्य लोग भी काम करते हैं।

निधील दो भाइयों में छोटा था। उसकी एक छोटी बहन नेहा है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है। घटना के सुचना मिलने के बाद मां सुनीता देवी, पिता प्रेमचंद यादव, भाई निरंजन कुमार और बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।