Raod Accident : समस्तीपुर में एनएच 28 पर गुरुवार की शाम दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान मोरवा डीह निवासी बालेश्वर साह के पुत्र बैजनाथ साह (45) के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान राजकुमार और उसके एक साथी के रूप में की गई है। घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर नवटोल के पास की है।
बताया गया है कि मृतक बैजनाथ किसी काम से ताजपुर सब्जी मंडी गया था। जहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में ताजपुर की ओर से ही आ रहे एक बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एन एच 28 को लाश के साथ सड़क जाम किया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना सिविल…
Bihar Cabinet: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की अहम…
बिहार के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जायेगी। लाइब्रेरी राष्ट्रीय उच्च…
Samastipur News : समस्तीपुर के रोसड़ा में शुक्रवार की सुबह लीची के बगीचे में एक…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर फल सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दाम…