समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास गोठी टोल में शुक्रवार शाम बैंक से पैसा निकासी करने के बाद ग्रामीण हाट पर कचरी खरीद रही एक महिला से बदमाशों ने 50 हजार से भरा झोला झपट लिया। झोला में रुपया के अलावा महिला की मोबाइल एटीएम कार्ड पासबुक आदि भी था।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दियारा की ओर फरार हो गये। उधर घटना की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

घटना के संबंध में पीड़ित महिला इसी थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी दूध कारोबारी वीरेंद्र कुमार की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि शाम में लेट से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा द्वारा उन्हें राशि प्रदान की गई थी। पैसा निकासी के बाद वह हाट में सब्जी की खरीदारी की। फिर घर जाने से पूर्व कचरी खरीद रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका झोला झपट लिया।



