समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 2 घंटे बाद एक 9 माह के बच्चे की मौत शुक्रवार शाम हो गई। मृतक बच्चा गांव के ही सोनू दास का बेटा आशीष कुमार बताया गया है।

मौत की सूचना फैलते ही आंगनबाड़ी केंद्र पर जुटे ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दो स्वास्थ्यकर्मियों को हिरासत में ले लिया। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि आशीष के 9 माह पुरा होने पर आंगनबाड़ी केंद्र से मिली सूचना के आधार पर परिवार के लोग उसे टीकाकरण करने के लिए ले गए थे जहां उसे एक साथ चार तरह की सुई दी गई। सूई दिए जाने के करीब 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।



