Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन से अधिक घायल, 2 की हालत नाजुक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा ! बस और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन से अधिक घायल, 2 की हालत नाजुक.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खजूरी में मोहन चौक के पास की है, जहां बारातियों से भरी एक बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरायरंजन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल हुए बारातियों को सदर अस्पताल व दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

   

मिली जानकारी के अनुसार बस विभूतिपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया सिंघिया वार्ड – 5 निवासी जिम्मेदार सहनी की बारात लेकर सरायरंजन के रायपुर गयी थी। जिसके बाद शादी के संपन्न होने के बाद बारातियों को बैठाकर बस वापस लौट रही थी। इसी दौरान खजूरी में मोहन चौक के पास एक18 चक्का ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के पडख़च्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक सहित एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इस हादसे में जख्मी सभी घायलों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल और दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना में जख्मी चालक और एक अन्य यात्री की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही सरायरंजन थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी भी घायलों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल और दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Comment