समस्तीपुर पुलिस ने जिले की सुरक्षा को मजबूत करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रोसरा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी गोस्वामी कुमार उर्फ मनीष को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
समस्तीपुर जिले के अपराध जगत में खौफ का नाम बन चुके गोस्वामी कुमार उर्फ मनीष को पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया। यह अपराधी पिछले दो सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था और ताजपुर तथा रोसरा थाना क्षेत्रों में लूट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका था। रोसरा डीएसपी सोनम कुमारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गोस्वामी कुमार पर ताजपुर थाना में दो और रोसरा थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को इसकी गिरफ्तारी के लिए गुप्त सूचना मिली थी कि यह अपने घर पर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद रोसरा पुलिस ने उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, ताजपुर पुलिस को भी इस गिरफ्तारी की सूचना दी गई है और वह भी इसे अपने मामलों में पूछताछ के लिए डिमांड कर सकती है। पुलिस के मुताबिक, इस अपराधी की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की घटनाओं में कमी आने की संभावना है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।