मोहिउद्दीननगर . स्थानीय स्टेशन के पास पास उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 39 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पुरुष व चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
इनमें घटहो थाना क्षेत्र के कांचा गांव निवासी टुनटुन कुमार व पार्वती देवी, मुसरीघरारी थाने क्षेत्र के बरबट्टा गांव की सीता देवी, मोहिउद्दीननगर थाना के रजैसी गांव की गीता देवी व बेगूसराय जिले की फतेहा गांव की पूजा देवी के नाम शामिल हैं.
पटोरी उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पर बिहार उत्पाद अधिनियम की नई धारा के मुताबिक प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी गांव से पुलिस ने नशे की हालत में पलटन पासवान के पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं दूसरी ओर चांदचौर पूर्वी पंचायत के शेखपुरा स्थित एक बगीचे से पौने सात लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया. इस घटना में तस्कर की पहचान कर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि धंधेबाजों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.