समस्तीपुर जिले के रानीपरती बनडीहा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जबकि मृतक के परिवार वाले अब भी इस घटना की वजह समझने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक युवक, रोहित कुमार, मुजफ्फरपुर में काम करता था और हाल ही में अपने ससुराल मधुबन गया हुआ था। गांव के लोगों ने उसे रविवार सुबह पिट्ठू बैग के साथ पैदल चलते देखा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। दोपहर में, जब गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए बगीचे गईं, तो उन्होंने आम के पेड़ से लटकते हुए रोहित का शव देखा। घटनास्थल पर उसका बैग भी पड़ा हुआ था।
रोहित की मृत्यु ने परिवार और ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है। वह अपने घर का इकलौता बेटा था, जिसकी तीन छोटी बहनें हैं। उसके पिता की मृत्यु करीब पांच साल पहले हो चुकी थी। इस घटना ने परिवार में शोक की लहर फैला दी है, और लोग उसके ससुराल में हुई किसी अनबन को इस मौत का कारण मान रहे हैं।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रोसरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के लोग घटना के कारण को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस को मौके से कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे इस मामले का जल्द खुलासा हो सके।