समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। एक 15 वर्षीय किशोर का शव गांव के बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसने परिवार और गांववासियों के बीच शोक और आक्रोश पैदा कर दिया। मृतक के परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गहरी शंका जाहिर की है।
दामोदरपुर के वार्ड 10 स्थित सुरौली पंचायत में शुक्रवार की सुबह गांववासियों को तब झटका लगा जब एक किशोर का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सुरेंद्र महतो के बेटे पिंटू कुमार के रूप में हुई, जो कि आठवीं कक्षा का छात्र था। परिवार के अनुसार, गुरुवार की रात पिंटू अपने दोस्त कृष्णा के बुलाने पर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा।
रातभर की खोजबीन के बाद भी पिंटू का कोई पता नहीं चला। सुबह होने पर जब उसकी तलाश जारी रखी गई, तो बगीचे में उसका शव आम के पेड़ से लटकता पाया गया। शव एक मोटी रस्सी और गमछे से बना फंदा के सहारे टहनी से लटक रहा था। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों ने इस मौत के पीछे हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ ठोस कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश को हथियार…
Vaibhav Suryavanshi : समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर में सोमवार की शाम एक बड़ा बबाल हो गया। घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती ने धोखा मिलने पर जहर खाकर जान दे…
Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अफेयर का…
Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मुफ्त में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई…