Samastipur News : समस्तीपुर जिले की हसनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरा वार्ड नं0–13 निवासी पप्पु महतो के पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया है। बताया गया है कि पुलिस ने युवक को एक शादी समारोह में हथियार लहराने के मामले में गिरफ्तार किया है।

इस मामले में हसनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को करीब 18:25 बजे थानाध्यक्ष हसनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि हसनपुर थाना अंतर्गत ग्राम डुमरा में बराती में एक युवक के द्वारा हथियार लहराया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल केसाथ उक्त स्थल पर पहुंचे।

इस दौरान पुलिस ने उक्त युवक को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ शादी समारोह से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस पुलिस टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित थाना के चार सशस्त्र बल शामिल थे।



