Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव निवासी मोनू कुमार बुधवार को एसपी अशोक मिश्रा को एक आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने हथौड़ी थाना प्रभारी पर मारपीट और छिनतई के मामले कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उसके आवेदन के अलोक में एसपी ने रोसड़ा के डीएसपी को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
समस्तीपुर एसपी को दिए अपने आवेदन में मोनू कुमार ने बताया है कि मैं बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करता हूं। पिछले महीने 23 नवंबर को जब मैं अपना काम से क्षेत्र से लौट रहा था तो सुनील यादव, सुबोध यादव समेत कई लोगों ने मुझे रास्ते में घेर लिया और मेरे साथ मारपीट की। ये सभी शराब के नशे में थे।
हल्ला सुनकर जब लोगों की भीड़ जुटी तो हिम्मत जुटाकर मैंने उनलोगो को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच हथौड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी हिरासत में लेकर थाने ले गई। इसके बाद में जब उनके परिजन पहुंचे तो उन्हें छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर उसने थाने में आवेदन भी दिया, लेकिन अब तक इस मामले में न हीं कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है और न हीं कोई कार्यवाई की गयी।
युवक ने आगे बताया कि इस घटना के कुछ दिन बाद जब मैं बाजार से लौट रहा था तो उन लोगों ने फिर मुझे घेर लिया और फिर से मारपीट करने लगे। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। युवक का आरोप है कि मारपीट के दौरान बिजली बिल जारी करने वाला प्रिंटर और कुछ पैसे भी छीन लिए गए। इस मामले को लेकर मैं फिर थाने पहुंचा। जब मैंने केस दर्ज करने को कहा तो थाना प्रभारी ने मना कर दिया और मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने एसपी को एक ऑडियो भी सौंपा है।
इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मोनू कुमार नाम के पीड़ित युवक ने आवेदन दिया है। जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…
Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बिहार का मान बढ़ाने वाले वैभव…