Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बिहार का मान बढ़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी की सफलता से सभी गदगद हैं। बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की पूरे भारत में तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। राजनेता से लेकर अभिनेता और खिलाड़ियों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी वैभव के कायल हो गये हैं। वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन पर सिर्फ क्रिकेट जगत ही नहीं राजनीति और बॉलीवुड के हस्तियां भी वैभव सूर्यवंशी की इस कामयाबी के मुरीद हो गए हैंं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से लेकर करीना कपूर और विक्की कौशल तक ने उन्हें बधाई दिए हैं।
आईपीएल मैच में सोमवार की रात जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। वैभव ने 35 बॉल में शतक जड़ दिया और वह आईपीएल की हिस्ट्री में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई : वैभव सूर्यवंशी की इस सफलता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी खुश नजर आए। सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 वर्ष) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर भारतीय क्रिकेट के लिए नई उम्मीद बन गए हैं। उन पर सभी को गर्व है। मेरी कामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें।
डिप्टी सीएम ने भी दी बधाई: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी वैभव सूर्यवंशी को उनकी सफलता पर बधाई दी है। सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी जी के आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन और प्रतिभा का सम्मान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को एक बार फिर बधाई और शुभकामनाएं। वैभव सूर्यवंशी जी पर हर बिहारी को गर्व है। एनडीए सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ है।’
तेजस्वी यादव ने भी दी बधाई: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि हमें बिहारी लड़के वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। वह आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे ही बने रहो।
करीना कपूर ने वैभव की तारीफ :
करीना कपूर ने लिखा- शानदार मैच। वैभव को सलाम। यह तो बस शुरुआत है। वहीं विक्की कौशल ने लिखा- सम्मान। अर्जुन कपूर ने लिखा- अवास्तविक। 14 साल का बच्चा सपना जी रहा है।
अली गोनी ने लिखा- 14 साल की उम्र में सबसे तेज 100 रन बनाने वाला खिलाड़ी। होश उड़ गए। क्या टैलेंट है। पार्थ समथान ने लिखा- शानदार प्रदर्शन। 14 साल के वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ा। भारत का भविष्य।
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…
हाइलाइट्स : वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में आईपीएल में शतक बनाया. उम्र के…