Samastipur News : समस्तीपुर जिले के लरझाघाट थाना क्षेत्र के बेलसंडी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान बेलसंडी वार्ड 5 गांव निवासी पप्पू सदा की पत्नी चांदनी कुमारी (22) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर लरझाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि महिला गर्भवती थी।

मृतक महिला के ससुर अर्जुन सदा ने बताया कि रात में जब वह घर लौटे तो पोते के रोने की आवाज सुनी। अंदर जाकर देखा तो चांदनी छप्पर में साड़ी से लटकी हुई थी। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और महिला को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर लरझाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

परिजनों के अनुसार घटना से कुछ देर पहले चांदनी की अपने पति से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पप्पू पिछले पांच महीने से पंजाब में मजदूरी कर रहा है। मंगलवार की शाम दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हुई, जिसके बाद चांदनी अपने बच्चों के साथ काफी देर तक रोती रही। परिजनों ने उसे ढांढस बंधाया और फिर चौक पर चले गए।


इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। घरेलू कलह के कारण महिला ने आत्महत्या की है। फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है।



