Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली चौर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद की गई विदेशी शराब की कीमत 10 लाख से अधिक की आंकी गई है।बताया जा रहा है कि शराब तस्कर द्वारा होली में खपत को लेकर शराब स्टॉक किया जा रहा था।
इस संबंध में रोसड़ा थाना अध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली चौर में शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम में उक्त स्थल पर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने एक ट्रक से अनलोड की जा रही विदेशी शराब बरामद की। हालांकि इस दौरान पुलिस को देख शराब तस्कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार शराब को एक गिट्टी लदे ट्रक पर छुपा कर रखा गया था। बाजार में बरामद शराब की कीमत 10 लाख से अधिक की होगी। जिसे शराब कारोबारी द्वारा आगामी महीने में होने वाले होली पर्व को देखते हुए का स्टॉक किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उनके इस मंसा पर पानी फेर दिया है। शराब लदी ट्रक झारखंड का बताया गया है। माना जा रहा है कि शराब की यह खेप झारखंड से यहां लायी गई थी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर शराब की इतनी बड़ी खेप किसने मंगवाई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…
समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…
Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…
Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…