Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर में करेह नदी से कांकर घाट पुल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। इसकी खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर और रोसड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय नाविकों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष आंकी गई है। मृतक जिंस व लाल रंग का फुल टीशर्ट पहन रखा था और गले मे मोती की माला भी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव को उपलाता हुआ देखा, जिसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाविकों की मदद से नदी से शव बरामद किया। इसके बाद शव की गहनता से तहकीकात के दौरान गले पर काला निशान भी पाया गया । हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रही है। शव को निकालने के तीन घंटे बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
इधर, स्थानीय लोगों के बीच भी तरह-तरह की चर्चाएं जारी थी । लोगों के द्वारा युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की आशंका भी जतायी जा रही थी। हालांकि पुलिस मृतक के पहचान होने व उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में शव को पहचान के लिए रखा जाएगा।
रोसड़ा पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।पुलिस को अभी तक ऐसा कुछ हाथ नहीं लग सका, जिससे युवक के पहचान का कोई सुराग मिल सके। शनिवार देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।
Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…
Health Department Recruitment : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने…