Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफिया बेखौफ ! छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पत्थर से हमला, दो गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में शराब माफिया बेखौफ ! छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पत्थर से हमला, दो गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डरते। जिले के बिथान में शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करने पुलिस की टीम पर शराब के धंधेबाजों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें कई पुलिस वाले घायल हुए हैं। वहीं पुलिस के वाहन का शीशा भी फूट गया।

   

बताया गया है कि बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव के शिव मंदिर के पास बुधवार की शाम को शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम पर छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान शराब कारोबारियों से जुड़े लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। कारोबारियों ने पुलिस की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो हुए हैं। शराब के धंधेबाजों के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कारोबारियों ने पुलिस के वाहन पर भी हमला बोल दिया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए।

दो आरोपी गिरफ्तार :

इस संबंध में बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव के एक घर में शराब का धंधे किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की। जिसमें उक्त घर से कुछ देसी महुआ शराब बरामद हुए। उसके बाद वहां पर मौजूद कुछ महिलाएं एवं पुरुषों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले जो भी दोषी पाए जाएंगे उसे बख्सा नहीं जाएगा

Leave a Comment