समस्तीपुर जिले के जेल में बंदियों को विधिक जानकारी दी गई। जिले के रोसरा स्थित उपकारा परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन द टॉपिक ऑफ प्ली बार्गेनिंग एंड कंपाउंडिंग ऑफ ऑफेंस के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान पैनल के अधिवक्ता दीपक शर्मा ने बंदियों को प्ली बार्गेनिंग एवं सुलहनीय वादों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 7 साल से कम की सजा के प्रावधान वाले मामले में, यदि आरोपी अपनी बात मान लेता है तो प्ली बार्गेनिंग के तहत आरोपी को इसका लाभ दिया जाता है। पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा देने के लिए तैयार होने पर, आरोपी को कम से कम सजा दिए जाने का प्रावधान है। इससे न्यायालय के समय में भी बचत होती है और पीड़ित व्यक्ति को भी जल्द राहत मिलती है। ऐसे मामले में लंबे ट्रायल की जरूरत नहीं होती।
विधिक सेवा समिति के जागरूकता शिविर के दौरान पीएलभी मोहम्मद शमी आलम, प्रभारी कारा उपाधीक्षक आशीर्वाद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए राज्य एसटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई…
बिहार में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर बहाली का अंतिम दौर अगले महीने…
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में तीन हजार 326 ड्रेसर (परिधापक) की…
शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में…
पेंशनभोगियों के लिए हर साल नवंबर का महीना अक्सर औपचारिकताओं से भरा होता है। लेकिन…
राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…