Rosera

PACS Election Samastipur : समस्तीपुर में पैक्स चुनाव की तैयारी, 25 पैक्सों का प्रस्ताव भेजा गया.

समस्तीपुर जिले में पैक्सों (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों) के चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अब तक 55 पैक्सों में से 25 पैक्सों का प्रस्ताव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को भेजा जा चुका है। डीसीओ सफदर रहमान ने जांच के बाद इन प्रस्तावों को प्राधिकार को भेजा है, जबकि बाकी 30 पैक्सों का प्रस्ताव भी जांच के बाद भेजा जाएगा।

डेडलाइन और निर्देश:

पैक्सों के लिए प्रस्ताव देने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार, पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जिले के पैक्सों में चुनाव कराने के लिए डीसीओ ने बीसीओ के माध्यम से प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र जारी किया था।

प्रस्ताव में शामिल बिंदु:

प्रस्ताव में पैक्स में सदस्यों की संख्या, पिछली आम सभा की तारीख आदि बिंदुओं पर जानकारी दी जानी है। निर्वाचन शुल्क प्रति मतदान केन्द्र के लिए पांच हजार रुपये है, और सात सौ मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र बनाने की व्यवस्था है। पैक्सों के लिए निर्वाचन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक पटना सचिवालय का बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड जारी किया गया है।

चुनाव की कुल संख्या:

जिले में कुल तीन सौ इक्यासी पैक्स और व्यापार मंडल हैं, जिनमें से साढे़ तीन सौ पैक्सों में चुनाव होने हैं। बाकी पैक्सों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए उनमें चुनाव की प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी।

इस चुनाव प्रक्रिया से जिले के पैक्सों में नेतृत्व की नई दिशा तय होगी, जिससे किसानों और ग्रामीण समुदायों को लाभ मिलेगा। चुनाव की तैयारी और प्रक्रिया की सख्त निगरानी की जा रही है, ताकि सभी नियमों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो सके।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में वकील के घर से बीस लाख से अधिक की चोरी.

सरायरंजन : थाना क्षेत्र की धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात…

8 hours ago

समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में पोती की मौत, दादा जख्मी, सड़क जाम.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी के सामने दलसिहसराय-विशनपुर…

10 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, थाने का घेराव.

बिथान : थाना क्षेत्र के कटौसी गांव के समीप बिथान- हसनपुर मुख्य सड़क को बुधवार…

12 hours ago

Samastipur JDU : समस्तीपुर में जदयू नेता की बहू ने लगाया प्रताड़ना का आरोप.

समस्तीपुर जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें जदयू नेता की पुत्रवधू ने…

14 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत.

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने…

16 hours ago

समस्तीपुर : विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र बांटते एक गिरफ्तार.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर के समीप…

17 hours ago